मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को बेंगलुरू गए सिंधिया समर्थक विधायकों को तीन विशेष विमान से दोपहर एक बजे भोपाल पहुंचेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से विधानसभा तक से तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। मंत्रियों-विधायकों के गनमैन को एयरपोर्ट पर भेजा गया है। ये विधायकों को एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा घेरे में लेंगे। ये सभी विधायक और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा के लिए नामांकन भरने के दौरान उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वह विधानसभा स्पीकर के समक्ष उपस्थित होंगे। ये सभी विधायक विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा पहले ही सौंप चुके हैं। स्पीकर एनपी प्रजापति ने इस्तीफा देने वाले 22 विधायकों को गुरुवार को नोटिस जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा था। इसमें 6 विधायकों को आज, 7 विधायकों को शनिवार और बाकी 9 विधायकों को रविवार को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, बेंगलुरू से सभी 22 विधायकों को तीन विशेष विमानों से भोपाल लाया जा रहा है।
बेंगलुरू से विशेष विमान से भोपाल आ रहे विधायक; सिंधिया के नामांकन में शामिल होकर स्पीकर से मिलने जाएंगे
• Chatrapal singh Narvraya