तकनीकी शिक्षा विभाग में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विभाग के दो पूर्व संचालकों के खिलाफ जांच चल रही है। एक संयुक्त संचालक भी जांच के घेरे में है। उधर, तकनीकी शिक्षा संचालक प्रो. वीरेंद्र कुमार के बाद अब मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एसएस कुशवाह के खिलाफ भी जांच के निर्देश प्रमुख सचिव को दे दिए हैं। आरोपों की जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।विभाग में करीब तीन महीने पहले संयुक्त संचालक बने सीबी ढब्बू पर खंडवा पॉलिटेक्निक के प्राचार्य रहते रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज है। इसकी शिकायत शपथपत्र के साथ शासन को भी की गई है। शिकायतकर्ता ने शपथपत्र के साथ एक ऑडियाे भी लोकायुक्त और शासन को सौंपा है। जिसमें वे 5 लीटर मूंगफली के तेल की डिमांड कर रहे हैं। इस मामले में सीबी ढब्बू ने बात करने से इनकार कर दिया है।