ओरछा महोत्सव 6 मार्च से; महिलाओं को ई-रिक्शा का प्रशिक्षण तो होटल संचालकों को बता रहे 'अतिथि देवाे भव' की परंपरा

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में स्थित प्रसिद्ध भगवान राम की नगरी ओरछा में 6 मार्च से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव की तैयारियों के बीच टूरिस्ट गाइड्स को विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा में महोत्सव के दौरान देश के अलावा विदेशों के भी हजारों पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर पर्यटकों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से टूरिस्ट गाइड्स को विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महोत्सव में ओरछा के प्राकृतिक सौन्दर्य, पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व, स्थानीय खान-पान और लोक कलाओं को भी प्रोत्साहित किया जायेगा।